हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के कसौली के एक स्कूल में छात्र शिक्षक का तबादला होने की बात सुनकर फूट-फूटकर रोने लगा और शिक्षक के साथ जाने की जिद पर अड़ गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ है। यह वीडियो कसौली के राजकीय उच्च पाठशाला सनावर का है। इस वीडियो के माध्यम से यह पता चल रहा है कि छात्र का शिक्षक के प्रति कितना प्रेम है। सनावर स्कूल के हिंदी के शिक्षक देवदत्त शर्मा का तबादला दूसरे स्कूल में हो गया। शिक्षक देवदत्त शर्मा ने भी सोशल मीडिया पर वीडियो डाला है और बच्चों के प्रति अपना प्यार प्रकट किया है। साथ ही कहा है कि इन बच्चों के प्रेम को मैं कभी नहीं भुला सकता।